एपीजे विद्यालय में अंतर सदन भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के सभागार में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया जी (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ अत्यंत उत्साहजनक और प्रेरणादायक वातावरण के बीच अंतर-सदन वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों – शिवालिक, नीलगिरी ,विंध्या तथा अरावली के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) के लिए आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में विषय था – ‘इंट्रडिसीप्लिनरी अप्रोच कैन मेक ए प्रोफेशनल्स’ पक्ष और विपक्ष में बोलते हुए विद्यार्थियों ने तार्किक दृष्टिकोण, उदाहरणों और प्रभावशाली अभिव्यक्ति द्वारा दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वक्ताओं ने सामाजिक, मानसिक और शैक्षणिक प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मिडल्स (कक्षा 6 से 8) के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विषय थे – ‘मदर अर्थ हैज़ नो प्लान बी’ विद्यार्थियों ने अपने विचारों को आत्मविश्वास और भावनाओं के साथ प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे- सीनियर्स की वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निलगिरी सदन तथा विंध्या सदन रहा ,दूसरे स्थान पर अरावली सदन तथा तीसरे स्थान पर शिवालिक सदन। इसी प्रकार मिडल्स के भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीलगिरी सदन, दूसरा कोई स्थान अरावली सदन का तथा तीसरा स्थान विंध्या सदन का रहा। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा जी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

Check Also

सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट ने विदाई पार्टी का आयोजन किया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कपूरथला रोड ने आखिरी साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *