करतारपुर विधानसभा क्षेत्र के 3 सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 78.80 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण
जालंधर (अरोड़ा) :- राज्य सरकार की पहल ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत विधायक बलकार सिंह ने आज हलके के तीन सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 78.80 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इनमें सरकारी प्राईमरी स्कूल काला खेड़ा में 75 लाख रुपये, सरकारी प्राईमरी स्कूल छोटा-बड़ा पिंड में 3 लाख रुपये तथा सरकारी प्राईमरी स्कूल रजब में 80 हजार रुपये की लागत के विकास कार्य शामिल हैं। इन स्कूलों में विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक बलकार सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधार किए है।



उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा प्रणाली में लाए गए क्रांतिकारी बदलावों के कारण लोगों का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार सरकारी स्कूलों को हर पहलू से विकसित करने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावकों से अपील की कि वे अपने रिश्तेदारों, मित्रों व अन्य लोगों को सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन स्कूलों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।