सीबीएसई की परीक्षा में डिप्स के विद्यार्थियों ने लहराया जीत का परचम

जालंधर (अरोड़ा) :-  सीबीएसई द्वारा जारी 12वीं व10वीं कक्षा के परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए डिप्स चेन के विद्यार्थियों ने अति उत्तम अंक हासिल किए। डिप्स चेन के सभी स्कूलों के लगभग 100 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर शिक्षा के क्षेत्र में डिप्स का परचम कायम रखा। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, वाइस चेयरपर्सन प्रीतिइंदर कौर, सीएओ रमनीक सिंह, सीएओ जशन सिंह, सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने अच्छे अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह भविष्य में आगे बढ़ कर बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

12वीं के नतीजे में मानवी भंडारी ने कॉमर्स में 96.8, शनबीर कौर ने कॉमर्स में 95.4, रुद्रनश ने मेडिकल में 95.2, जसनूर ने मेडिकल में 94.8, सुपनप्रीत कौर ने कॉमर्स में 94.4, प्रियांशी ने नॉन मेडिकल में 94.2, रमनीत कौर ने कॉमर्स में 94.2 ,हिमांशु दरोच ने नॉन मेडिकल में 93.8 , रिद्धि ने आर्ट्स में 93.6, सिमरनजीत कौर ने कॉमर्स में 93.6, अनमोलदीप सिंह ने नॉन-मेडिकल में 93.2, सुखमनदीप कौर ने कॉमर्स में 93, हरमनजोत ने आर्ट्स में 93, तरनप्रीत कौर ने कॉमर्स में 92.8, सुखप्रीत कौर ने कॉमर्स में 92.4 , दिलजीत कौर को मेडिकल में 92 , इंशिका शर्मा को कॉमर्स में 92, सुनेहा को कॉमर्स में 91.8 अंक, महिकप्रीत संधू को कॉमर्स में 91.8, निमरप्रीत कौर को कॉमर्स में 91.6 , निकिता ने नॉन मेडिकल में 91.2 अंक, साहिलप्रीत सिंह ने कॉमर्स में 91.2, अर्शप्रीत कौर ने नॉन मेडिकल में 91, सोनिया शर्मा ने कॉमर्स में 91 , शरणप्रीत कौर धामी ने कॉमर्स में 91 , अर्शप्रीत कौर ने कॉमर्स में 90.8 , सानिया ने कॉमर्स में 90.8 , अर्शप्रीत कौर ने कॉमर्स में 90.6, तरनुम ने आर्ट्स में 90.2, मानवी ने कॉमर्स में 90.2, जशप्रीत ने नॉन-मेडिकल में 90.1, सिमरन सिंह को मेडिकल में 90, सिमरनप्रीत कौर को कॉमर्स में 90, जसप्रीत कौर को कॉमर्स में 90, सरबदीप सिंह को कॉमर्स में 90, अवनीत ने कॉमर्स में 90, हर्षित शर्मा ने कॉमर्स में 90 और जैस्मीन ने कॉमर्स में 90 अंक हासिल किए।
                     

10वीं के रिजल्ट में एकनूर सिंह ने 97, भवनूर कौर ने 97, सुकृति शर्मा ने 96.8, दीपिका ने 95.6, नूर शर्मा ने 95, अरमान ने 94.6, खुशप्रीत कौर ने 94.4, सुखमनप्रीत कौर ने 94.4, अश्विन कौर ने 94.2, आयुष तिवारी ने 94.2, नेहादीप ने 94 , हरलीन कौर ने 94, लोहित्य शर्मा ने 93.8 , रीत कौर ने 93.6, रवनीत कौर ने 93.5, गुरमनत कौर ने 93.5, कशिश घुबर ने 93.4, मुक्ति बजाज ने 93.4, शहनाजदीप कौर ने 93.4, आर्यन सिंह ने 93.2, रमनदीप कौर ने 93, मानवी ने 93, गुरनूर सिंह ने 93, सुखमनप्रीत कौर ने 92.8, सिदकजोत कौर ने 92.6, पवनप्रीत कौर ने 92.2 , संदीप मिन्हास ने 92.2, साक्षी ने 92, शीतल ने 92, जोतसरूप सिंह ने 91.8, सिमरनजीत कौर ने 91.6, सुखमनप्रीत कौर ने 91.6, बलजोत कौर ने 91.4, साहिल मीना ने 91.4, जश्नप्रीत कौर ने 91.2, हरमनप्रीत कौर ने 91.2, भवलीन कौर ने 91, खुशनाज़प्रीत कौर ने 91 , सिमरन कौर ने 90.8, हरलीन कौर ने 90.8 , मनजोत कौर ने 90.8, भारती ने 90.6, सुखजीत कौर ने 90.2, विदुषी ने 90.2, गुरसिमर कौर ने 90.2, सुभम विश्वास ने 90.2, तन्मय ने 90.1, जेसिका कौर ने 90, जसप्रीत कौर ने 90, जेसिका सिंह ने 90, सुखजीत कौर ने 90 , हर्ष गर्ग ने 90, गुरनूर कौर मान ने 90 और अर्शदीप कौर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
                        

सभी स्कूलों के प्राचार्यों ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करके उन्हें प्रोत्साहित किया।  डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ​​ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों ,उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। अभिभावकों ने भी डिप्स संस्था को अच्छी शिक्षा के लिए तेह दिल से धन्यवाद किया और कहा कि डिप्स स्कूल में पढ़ाई के कारण उन्हें सीबीएसई कि परीक्षाओं में शानदार परिणाम मिले हैं। अभिभावकों ने कहा कि यहाँ कि उत्कृष्ट शिक्षा और मेंटर्स की अद्भुत गाइडेंस के कारण हमारे बच्चों ने अपने परीक्षाओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। हम उनकी मेहनत और उनके शिक्षाकर्मीय क्षमताओं पर गर्वित हैं।

Check Also

बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …