जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महाविद्यालय (स्वायत्त) सदैव छात्रों के व्यावहारिक कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में, पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने अमृतसर स्थित नेक्सस मॉल का एक औद्योगिक दौरा आयोजित किया। इस दौरे का उद्देश्य एम.कॉम, बी.कॉम (पास और ऑनर्स), बी.कॉम (ऑनर्स), एम.कॉम (एफवाईआईपी) और बी.बी.ए के छात्रों को विभिन्न ब्रांड्स द्वारा अपनाई जाने वाली विपणन रणनीतियों से परिचित कराना था। इस औद्योगिक दौरे में 100 से अधिक छात्रों और पांच शिक्षकों ने भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न आउटलेट्स के सेल्स मैनेजर्स के साथ बातचीत की और विभिन्न रिटेल स्टोर्स में इंटर्नशिप के अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त, छात्रों ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी भी देखी, जिसमें भारतीय और पाकिस्तानी सैनिक अत्यंत गर्व और सैन्य अनुशासन के साथ समन्वित मार्च और ध्वजारोहण अनुष्ठान प्रस्तुत करते हैं। हमारे बीएसएफ सैनिकों के जोशीले प्रदर्शन ने छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना और उत्साह भर दिया। छात्रों ने विभिन्न देशभक्ति गीतों की धुनों पर नृत्य कर अपने देश के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया। छात्रों ने इस दौरे को अत्यंत सूचनाप्रद और रोचक बताया। प्राचार्या प्रो. (डॉ.) अतीमा शर्मा द्विवेदी ने इस जीवंत और ज्ञानवर्धक दौरे के आयोजन हेतु डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की प्रमुख डॉ. नीरज मैनी, डॉ. सबीना बत्रा, डॉ. रश्मि बिंद्रा, दीक्षा, हरप्रीत और जसपिंदर को बधाई दी।
