एच.एम.वी. की छात्राओं ने सनर्जी पैथोलॉजी लैब का किया दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशन में बीएससी मेडिकल तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए सनर्जी पैथोलॉजी लैब जालंधर के भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को लैब टैक्नालिजी द्वारा प्रयोग होने वाले उपकरणों व विधियों की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग देना था। जूलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्राओं को इस प्रकार के भ्रमण का हिस्सा जरूर बनना चाहिए तथा उन्होंने इसकी रिपोर्ट लिखने की हिदायतें भी दी। लैब की  कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए लैब डायरैक्टर डॉ. दीक्षा चौधरी ने लैब सुरक्षा नियम, सैंपल इकठा करने, हैंडल करने व स्टोर करने का तरीका, लैब में बरती जाने वाली सावधानियों व बायो-वेस्ट को सही तरीके से डिस्पोका करने की पूरी जानकारी दी। लैबोरेटरी स्टाफ ने छात्राओं को लैब का पूरा टूर करवाया जिसमें रजिस्ट्रेशन काउंटर का कार्य, सैंपल लेने की लैब, हेमाटॉलिजी लैब, माइकरो बायोलॉजी लैब तथा हिस्टोपैथालिजी लैब शामिल थी। छात्राओं ने विभिन्न उपकरणों की कार्य प्रणाली को ध्यानपूर्वक समझा। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयासों की सराहना की। प्लांटर भेंट करते हुए विभाग की फैकल्टी सदस्या डॉ. साक्षी वर्मा ने डॉ. दीक्षा चौधरी व उनके स्टाफ का धन्यवाद किया।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …