जालंधर/अरोड़ा -स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जनवरी और अप्रैल के महीनों में ऑनलाइन मोड में आयोजित प्रतिष्ठित जेईई मेन्स (JEE MAINS)में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उत्कृष्ट पर्सेंटाइल हासिल किए। गुरुपाल सिंह ने 98.26 पर्सेंटाइल, राघव दुग्गल ने 96.008, दीया हांडा ने 95.28, आरुष अरोड़ा ने 94.16, रियांशिका ने 93.84, तरुणवीर डोगरा ने 91.05, अपरन ने 90.36, राघव आनंद ने 90.13, जिया मागो ने 87.03 और सना मलिक ने 84.82 पर्सेंटाइल हासिल किए। विद्यार्थियों को उनकी लगन, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत का फल मिला और अब वे प्रमुख तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्र हैं।
स्कूल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद जी और प्रधानाचार्या डॉ. सोनिया मागो ने छात्रों और अभिभावकों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना की।