एपीजे स्कूल में मनाया गया ‘अर्थ डे’- पौधारोपण से नुक्कड़ नाटक तक, छात्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के प्रांगण में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया जी (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ अर्थ डे पर सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा सुबह की विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भाषण से हुई जिसमें छात्रों ने इस वर्ष के थीम ‘हमारा ग्रह, हमारी शक्ति’ पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात विद्यालय की प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल तथा सामाजिक विज्ञान विभाग के शिक्षकों द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में पृथ्वी दिवस पर आधारित एक रोचक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा जीतने वाले छात्रों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने हेतु उपहार स्वरूप पौधे वितरित किए गए। छात्रों ने मिलकर नृत्य की एक मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को दर्शाया गया।

इसी के साथ कार्यक्रम में प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें प्लास्टिक का बहिष्कार करें, वृक्ष बचाएं, जल बचाएं और जीवन बचाएं जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। अंत में सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण को संरक्षित करने, वृक्षों को बचाने, जल बचाने और प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली। समारोह का समापन प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा के प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ जिसमें उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि पृथ्वी हमारा घर है, और इसे संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। छोटे-छोटे प्रयास जैसे पेड़ लगाना, जल बचाना और प्लास्टिक का उपयोग कम करना जैसी बातों पर विशेष ध्यान देकर हम हमारी धरती को आने वाली पीढ़ियों के लिए संवार सकते हैं। हमें यह समझना होगा कि पर्यावरण की रक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए। यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक करने वाला भी सिद्ध हुआ।

Check Also

स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के विद्यार्थियों ने जे ई ई मेन्स(JEE MAINS )में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

जालंधर/अरोड़ा -स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जनवरी और अप्रैल के महीनों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *