नई पीढ़ी को ए.आई. की शिक्षा- गूगल डेवलपर ग्रुप्स रोडशो में छात्रों ने जाने गूगल के अनोखे टूल

जालंधर (अरोड़ा) :- सी.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नॉर्थ कैंपस, मकसूदां में गूगल डेवलपर ग्रुप्स (जी.डी.जी.) द्वारा “डेव कम्युनिटी रोडशो: बिल्ड विद ए.आई.” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 120 से अधिक उत्साही छात्रों ने भाग लिया, जिनमें सी.टी. यूनिवर्सिटी, डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी, एल.पी.यू., आई.के.जी.पी.टी.यू., जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू, पी.सी.टी.ई. लुधियाना, डी.ए.वी.आई.ई.टी. और अन्य संस्थानों के छात्र शामिल थे। इस आयोजन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (ए.आई.) की तेजी से बदलती दुनिया और इसके व्यावहारिक उपयोगों के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई।

यह कार्यक्रम नए डेवलपर्स और तकनीकी उत्साही लोगों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था, जिसमें हाथों-हाथ प्रशिक्षण, लाइव प्रदर्शन और विशेषज्ञों के वार्तालाप शामिल थे। इन सत्रों में गूगल की नवीनतम तकनीकों का उपयोग करके स्मार्ट और स्केलेबल समाधान बनाने के तरीके दिखाए गए। जी.डी.जी. के विशेषज्ञ वक्ताओं में सिमरप्रीत सिंह, अमनप्रीत कौर, वीर प्रताप सिंह, अश्वनी कुमार, प्रज्वल कुंबार और जशनप्रीत कौर शामिल थे। इन्होंने ए.आई. की बुनियादी अवधारणाओं से लेकर नवीनतम डेवलपमेंट टूल्स तक की जानकारी साझा की। यह आयोजन न केवल एक शिक्षण मंच था, बल्कि नेटवर्किंग और सहयोग के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्थान साबित हुआ। इस अवसर पर सी.टी. ग्रुप के चेयरमैन, सरदार चरणजीत सिंह चन्नी; कार्यकारी निदेशक, डॉ. नितिन टंडन; और नॉर्थ कैंपस के निदेशक, डॉ. अनुराग शर्मा भी उपस्थित थे। सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “सी.टी. ग्रुप को अत्याधुनिक शिक्षा और नवाचार का केंद्र देखकर मुझे बहुत गर्व हो रहा है। इस तरह के आयोजन हमारे छात्रों के भविष्य को आकार देने और उन्हें उद्योग-संबंधित तकनीकों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

Check Also

एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में स्पोर्ट्स ट्रायल 25 अप्रैल को

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर द्वारा एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *