जिले में 79,966 मीट्रिक टन गेहूं की आमद, 76,842 मीट्रिक टन की खरीद,132 करोड़ का भुगतान

अधिकारी सुचारू खरीद, समय पर लिफ्टिंग और भुगतान सुनिश्चित करें: डिप्टी कमिश्नर किसानों ने गेहूं की साथ-साथ खरीद के लिए पंजाब सरकार की सराहना की

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि अब तक जिले की विभिन्न मंडियों में 79,966 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है, जिसमें से 76,842 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि खरीदे गए गेहूं का 132 करोड़ रुपये का भुगतान भी सुनिश्चित किया गया है। डा.अग्रवाल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस सीजन में जिले की 79 मंडियों में 5.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बंपर फसल उत्पादन को देखते हुए 23 अस्थायी मंडियों की भी व्यवस्था की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को गेहूं सीजन के सफल समापन के लिए सुचारू खरीद, समय पर उठान और भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डा.अग्रवाल ने गेहूं की उचित खरीद सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि किसानों से गेहूं का एक-एक दाना मंडियों में खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि बारदाने की कोई समस्या पैदा नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों की सुविधा के लिए खरीद केन्द्रों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

वहीं, मंडियों में किसानों द्वारा की गई सुचारू व्यवस्था की भी सराहना की गई। आज मेहतपुर अनाज मंडी में अपनी गेहूं की फसल लेकर आए गांव बाठ कलां के किसान लखवीर सिंह ने जहां पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में किए गए खरीद प्रबंधों की सराहना की, वहीं गांव लसूडी की अनाज मंडी में अपनी गेहूं की फसल लेकर आए गांव हेरां के किसान बलविंदर सिंह ने भी मंडियों में किए गए सुचारू प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया। इनके अलावा गांव सलेचा के किसान नवदीप सिंह जो कुहाड़ा अनाज मंडी में अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए लेकर आए ने बताया कि गेहूं की एक साथ खरीद के अलावा यहां बैठने व पीने के पानी के अलावा हर सुविधा का प्रबंध है।

Check Also

श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित समागम

डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने लाइट एंड साउंड शो की तैयारियों का लिया जायजाजिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *