एच.एम.वी. की छात्राओं ने डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत सिनर्जी पैथालिजी लैब का किया दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के जूलॉजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में बीएससी मैडिकल की छात्राओं के लिए सिनर्जी पैथालिजी लैब के दौरे का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को प्रैक्टिकल जानकारी देना था। जूलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं को अपने दौरे की प्रोजैक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए प्रेरित किया। लैब में छात्राओं ने लैब के विभिन्न हिस्सों की जानकारी एकत्र की जिनमें हेमाटॉलिजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री तथा हिस्टोपैथालिजी शामिल थे। सिनर्जी लैब की डायरैक्टर डॉ. दीक्षा चौधरी ने छात्राओं को सैंपल एकत्र करने, लैब सुरक्षा के नियमों तथा सैंपल स्टोरेज की जानकारी दी। उन्होंने बायोवेस्ट पदार्थों के सही डिसपोजल के बारे में भी बताया। छात्राओं को ब्लड सैंपल कलैक्शन, सेंट्रीफ्यूगेशन, हिमोग्लोबिन स्तर, ब्लड शूगर तथा सीबीसी की जांच की जानकारी दी गई। माइक्रोबायोलॉजी सेक्शन में छात्राओं ने क्लचर तकनीक के बारे में जाना। उन्हें लिवर व किडनी टेस्ट के बारे में भी बताया गया। डॉ. साक्षी वर्मा ने डॉ. दीक्षा चौधरी का धन्यवाद किया तथा प्लांटर भेंट कर उनका अभिनंदन किया। छात्राओं के लिए यह दौरा काफी ज्ञानवर्धक रहा।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने “एंब्रेसिंग हिस्ट्री, सेलिब्रेटिंग डायवर्सिटी” के साथ मनाया ‘वर्ल्ड हेरिटेज डे’

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स की पाँचों ब्रांचों (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *