कहा, किसानों को मंडियों में नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या
जालंधर (अरोड़ा) :- बारिश को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को तिरपाल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों को बारिश से बचाने में कोई कसर न छोड़ी जाए तथा इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि आवश्यक तिरपालों की उपलब्धता पहले से सुनिश्चित की जाए ताकि मंडियों में आए खाद्यान्न के ढेरों को नुक्सान से बचाया जा सके।






डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंध करें तथा प्रत्येक मंडी में प्राथमिकता के आधार पर तिरपाल आदि की व्यवस्था भी करें। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की गेहूं सीजन को उचित ढंग से पूरा करने की वचनबद्धता को दोहराते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन मंडियों में बिक्री के लिए अपनी फसल लाने वाले किसानों को कोई समस्या नहीं आने देगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि पूरी खरीद प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सुचारू ढंग से संपन्न हो।