पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान आधारित तस्कर से जुड़े नशा तस्कर को किया गिरफ्तार; 3 किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल बरामद

पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब को नशामुक्त प्रदेश बनाने के लिए वचनबद्ध प्रारंभिक जांच के अनुसार नशों की खेपें ड्रोन के माध्यम से भेजी जा रही थीं: डीजीपी गौरव यादव मामले की और जांच जारी, और गिरफ्तारियां होने की संभावना: एडीजीपी एएनटीएफ नीलाभ किशोर

अमृतसर (प्रदीप) :- राज्य में नशों के खात्मे के लिए शुरू किए गए ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ के दौरान सीमा पार से नशा तस्करी को करारी चोट पहुंचाते हुए पंजाब पुलिस की एंटी नर्काेटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने पाकिस्तान आधारित तस्कर से संबंधित मुख्य नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 3.105 किलोग्राम हेरोइन और दो .32 बोर की देसी पिस्तौल, 37 कारतूस और दो मैगज़ीन बरामद की हैं। यह जानकारी आज यहां डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन निवासी गांव कोटली सुर सिंह, तरनतारन के रूप में हुई है और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान स्थित तस्करों से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेपें प्राप्त कर रहा था। डीजीपी ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए अगले-पिछले संबंधों को स्थापित करने के लिए और जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना है। इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) एएनटीएफ नीलाभ किशोर ने बताया कि एएनटीएफ बॉर्डर रेंज अमृतसर की पुलिस टीमों को विश्वसनीय सूत्र मिले थे कि आरोपी जोबनजीत उर्फ जोबन एक बदनाम नशा तस्कर है और उसने हाल ही में सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की एक खेप बरामद की है। उन्होंने आगे बताया कि इस सूत्र पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) बॉर्डर रेंज गुरप्रीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमों ने गुप्त ऑपरेशन शुरू किया और आरोपी जोबनजीत सिंह को गांव कोटली सुर सिंह स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एफआईआर नं. 99 दिनांक 15.04.2025 को पुलिस स्टेशन एएनटीएफ, एसएएस नगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी, 23 और 25 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत दर्ज की गई है।

Check Also

अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 126-एन द्वारा हिमालयन मोटरसाइकिल रैली का आयोजन — “राष्ट्रीय एकता के लिए एक अभियान”

जालंधर (अरोड़ा) :- ऐसोसिएशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला126-ऐन ने देश में एकता और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *