यह उपलब्धि विद्यार्थियों को केएमवी द्वारा प्रदान की जा रही न्यू ऐज प्रोग्रेसिव एजुकेशन का प्रमाण है: प्रो. डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी
जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महाविद्यालय (स्वायत्त) की हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म विभाग की दो उत्कृष्ट छात्राओं का चयन अमेरिका में ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग के लिए हुआ है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि यह दर्शाती है कि केएमवी अपने विद्यार्थियों को वैश्विक करियर के अवसर और उद्योग-प्रसिद्ध प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध है।बी.वोक. हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म, सेमेस्टर VI की छात्राएं अर्शप्रीत कौर और नवनीत कौर ने निम्नलिखित प्रतिष्ठित इंटर्नशिप्स प्राप्त की हैं: अर्शप्रीत कौर का चयन अमेरिका के विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी स्थित प्रख्यात हयात रीजेंसी में फ्रंट ऑफिस इंटर्न के रूप में हुआ है। उन्हें ₹34,10,025 का वार्षिक पैकेज मिलेगा। नवनीत कौर ने अमेरिका के नेवादा, रेनो स्थित ग्रैंड सिएरा रिसॉर्ट एंड कैसिनो में कलिनरी इंटर्न के रूप में स्थान प्राप्त किया है। उन्हें ₹36,23,152 का वार्षिक पैकेज मिलेगा। प्राचार्या प्रो. (डॉ.) अतीमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट्स केएमवी द्वारा विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण एवं करियर-उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करने के सतत प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम हैं। डॉ. द्विवेदी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत और निरंतर समर्पण की भी सराहना की, जिन्होंने वैश्विक उत्कृष्टता के लिए लगातार प्रयास किया है। उन्होंने आगे कहा कि अर्शप्रीत कौर और नवनीत कौर की यह उल्लेखनीय सफलता न केवल केएमवी का गौरव बढ़ाती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि संस्थान वैश्विक स्तर पर सक्षम प्रोफेशनल्स तैयार करने
के अपने मिशन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। प्राचार्या मैडम ने इस शानदार उपलब्धि के लिए डॉ. गोपी शर्मा, निदेशक, डीडीयू कौशल केंद्र और डॉ. सुनील, विभागाध्यक्ष, हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म विभाग के प्रयासों की भी सराहना की।