एच.एम.वी. में बाली से पधारे पद्मश्री आगस इंद्रा उदियाना

जालंधर (तरुण) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने नेतृत्व में बाली, इंडोनेशिया से पधारे पदम आगस इंद्रा उदयाना का स्वागत कालेज प्रांगण में बड़ी गर्मजोशी से किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पद्मश्री उद्यन गांधी पुरी आश्रम बाली में महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों को समर्पित एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व तथा एक वैश्विक नागरिक हैं जिनके साथ एचएमवी ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। कार्यक्रम में उनके साथ बाली से सिन्टा सावित्री, युदा रामदिका, आर्य विजाका भी पधारे। डॉ. अमन सूद जो एक योगा प्रशिक्षक हैं तथा जिनका नाम बुल्गारिया से गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज है, भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। दैनिक सवेरा से वाणी विज भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं।

मुख्यातिथि का स्वागत आर्य समाज के प्रतीक भगवे सैरो व उपनिष्द भेंट द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्जवलन करके किया गया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने अतिथियों का स्वागत ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया। इंडोनेशिया के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकत्र्ता पदम आगस इंद्रा उदयाना ने गांधीवादी मूल्यों पर आधारित एक प्रेरक भाषण के साथ छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्राओं को महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने और समाज में सार्थक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात् डॉ. अमन सूद ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य व आंतरिक शान्ति हेतु योग और ध्यान के महत्व पर चर्चा की। प्राचार्या डॉ. सरीन ने कहा कि भौतिकतावादी समय में आज गांधीवादी सिद्धांत अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने आए हुए मेहमानों का अभार व्यक्त कियाा। सिन्टा सावित्री ने बाली के लेगोंग नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देकर इंडोनेशियाई संस्कृति की झलक प्रस्तुत की जो भारतीय संस्कृति से काफी सांझ रखती है। इसके बाद कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर सुंदर समां बांधा। मंच संचालन प्रोतिमा मंडेर व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रमनीता सैनी शारदा ने किया। इस अवसर पर डॉ. नवरूप, डॉ. वीना अरोड़ा, डॉ. ज्योति गोगिया, हरमनु भी उपस्थित थे।

Check Also

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, कोझिकोड और अमृतसर हवाईअड्डे पर फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वप्न स्पीड, स्केल और स्कोप को FTI-TTP में समाहित कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *