जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महाविद्यालय (स्वायत्त) के लिए यह गर्व की बात है कि वह देशभर के उन चुनिंदा संस्थानों में शामिल है जो अपने छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के माध्यम से एक मजबूत इकोसिस्टम स्थापित कर रहे हैं। यह परिषद भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) के अंतर्गत स्थापित की गई है। यह एक बड़े सम्मान की बात है कि शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्वारा नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को अपने परिसर में बढ़ावा देने की अटूट प्रतिबद्धता के लिए कन्या महाविद्यालय की सराहना की गई है। यह प्रतिष्ठित मान्यता इस बात का प्रमाण है कि निरंतर एक ऐसा वातावरण तैयार करने में जुटा हुआ है जो छात्रों और शिक्षकों के बीच रचनात्मकता, समस्या-समाधान की क्षमता और उद्यमशीलता की भावना को पोषित करता है। न केवल अपने नवाचार इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि अन्य संस्थागत नवाचार परिषदों और अटल टिंकरिंग लैब स्कूलों को भी अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। विभिन्न पहलों, मेंटरशिप कार्यक्रमों और सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से, उभरते हुए नवप्रवर्तकों और उद्यमियों को सशक्त बनाने का सतत प्रयास कर रहा है, ताकि वे अपने विचारों को प्रभावशाली समाधानों में परिवर्तित कर सकें। प्राचार्या प्रो. डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि एमआईसी द्वारा दी गई यह सराहना केएमवी की इस प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करती है कि वह भारत के नवाचार-आधारित शिक्षा और उद्यमिता में वैश्विक नेतृत्व के विज़न में सार्थक योगदान देता रहेगा। केएमवी नवाचार-उन्मुख शिक्षा को सशक्त बनाने, साझेदारियों को प्रोत्साहित करने और संस्थानों एवं स्कूलों को उनकी उत्कृष्टता की यात्रा में सहयोग देने के अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लेता है। केएमवी भविष्य में भी सहयोगी प्रयासों के माध्यम से एक ऐसे भविष्य के निर्माण की दिशा में अग्रसर है जहाँ नवाचार पनपे और उद्यमिता फले-फूले। प्राचार्या महोदया ने डॉ. रश्मि शर्मा, अध्यक्ष, केएमवी-आईआईसी, डॉ. नीतू वर्मा, उपाध्यक्ष, केएमवी-आईआईसी तथा केएमवी-आईआईसी के समन्वयकों को बधाई दी। उन्होंने उनके इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह कहा कि किस प्रकार से संस्थागत नवाचार परिषद् छात्रों को अपनी क्षमताओं, रचनात्मकता और नवाचार को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रेरक वातावरण प्रदान कर रही है।
