एच.एम.वी. में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्लेसमेंट सैल ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने नेतृत्व में अकाल अकादमी के साथ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। सुखजिंदर सिंह, प्रमुख एचआर विभाग पटियाला, पल्लवी कपूर, अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग ए.ए. बिलगा, जसमीन कौर, पीजीटी साइंस, ए.ए. बिलगा, अमनदीप सिंह, पीजीटी गणित, ए.ए. रायपुर पीर बक्शवाला, इंदरजन कौर, फैलिस्टेटर, हरप्रीत मेहता, फैलिस्टेटर छात्राओं की इंटरव्यू के लिए पधारे। प्लेसमेंट सैल के प्रभारी जगजीत भाटिया, कार्यक्रम की कनवीनर संगीता भंडारी ने टीम का स्वागत किया व भर्ती ड्राइव के संचालन में अपना सहयोग दिया। इस अभियान में विभिन्न संकायों की पीजी अंतिम वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। पीजीटी जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, अकाऊंट्स, अंग्रेजी विषय की इंटरव्यू के साथ लिखित परीक्षा भी ली गई। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने चयनित छात्राओं को बधाई दी।

Check Also

जनमेजा सिंह जौहल ने डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में विद्यार्थियों के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में जनमेजा सिंह जोहल की अध्यक्षता में फोटोग्राफी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *