Wednesday , 15 October 2025

नामांकन के दूसरे दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया

जालंधर (अरोड़ा) :- लोकसभा क्षेत्र 04-जालंधर ( अ.ज.)के लोक सभा आम चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन आजाद उम्मीदवार नीटू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला चुनाव अधिकारी-कम- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र जालंधर के लिए नामांकन 14 मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन की जांच 15 मई को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई है।उन्होंने कहा कि 10 मई को छुट्टी के दिन भी प्रत्याशियों से नामांकन पत्र लिये जाएंगे। शनिवार और रविवार, 11 और 12 मई को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाएंगे। नामांकन के लिए उम्मीदवार सहित केवल 5 व्यक्ति ही जिला प्रशासकीय परिसर में डिप्टी कमिश्नर के कोर्ट रूम में आ सकते हैं।

Check Also

सतगुरु रहमत चैरिटेबल सोसाइटी की ओर से जरूरतमंद परिवार को बच्चों की पढ़ाई हेतु ₹50,000 का चेक प्रदान किया गया

जालंधर, (अरोड़ा): – सतगुरु रहमत चैरिटेबल सोसाइटी की देखरेख में समाजसेवा के क्षेत्र में एक …