Wednesday , 10 September 2025

सीटी पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र कर्तिक चाधा को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का गेंदबाज चुना गया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र कर्तिक चाधा की उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व करता है, जिन्हें आईपीएल 2025 के चालू सीज़न के लिए प्रतिष्ठित फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा इंटर्न गेंदबाज के रूप में चुना गया है। एक बेहतरीन ऑल-राउंडर, कर्तिक अपने डायनामिक मिडल-ऑर्डर के लेफ्ट-हैंडेड बल्लेबाजी और तेज राइट-आर्म लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका यह सफर स्कूल क्रिकेट से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग के ग्रैंड स्टेज तक का है, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। इस गौरवशाली पल को सम्मानित करने के लिए सीटी पब्लिक स्कूल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर डॉ. अनुराग शर्मा, प्रिंसिपल सरोज चौहान और वाइस प्रिंसिपल सुखदीप कौर उपस्थित रहे। उन्होंने कर्तिक की लगन और मेहनत की सराहना की और क्रिकेट जगत में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया। कर्तिक का क्रिकेट सफर शुरुआती दिनों से ही शानदार रहा है।

उन्होंने 2017 में दुबई में आयोजित अंडर-14 HKSZ वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया, इसके बाद उसी वर्ष अंडर-14 स्कूल नेशनल्स में भी हिस्सा लिया। 2018 में अंडर-17 स्कूल स्टेट्स और 2019 में पंजाब डिस्ट्रिक्ट गेम्स टूर्नामेंट (अंडर-16) में बेस्ट ऑल-राउंडर का खिताब जीता। इसी साल उन्होंने बीसीसीआई के विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पंजाब की ओर से खेला। 2021-22 में अंडर-19 पंजाब टूर्नामेंट में जालंधर जिले की तरफ से 9 मैचों में 36 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। वर्तमान में अंडर-23 कैटेगरी में जालंधर की ओर से खेलते हुए उन्होंने डेज टूर्नामेंट में 26, वनडे फॉर्मेट में 13 और शेर-ए-पंजाब कप में 9 विकेट लिए, जो सभी लेग स्पिनर्स में सर्वोच्च है। इसके अलावा, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर वनडे इंटर-डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैचों में 16 विकेट लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कर्तिक के पिता श्री विकास चाधा ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “यह हमारे परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी के लिए गर्व का पल है जो कर्तिक के सफर का हिस्सा रहे हैं। सीटी पब्लिक स्कूल, कोच और मेंटर्स का सपोर्ट उनके क्रिकेट करियर को आकार देने में अहम रहा है। हम सीटी परिवार का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमेशा उन पर विश्वास किया।”

Check Also

सेंट सोल्जर अर्जुन नगर के छात्रों ने घर के बुजुर्गों के संग मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे

परिवार की नींव होते है बड़े-बजुर्ग : वीसी संगीता चोपड़ा जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *