जालंधर (तरुण) :- प्रेम चंद मारकंडा एसडी कॉलेज कालेज फार वूमेन जालंधर में हिंदी साहित्य धारा की ओर से “अतिथि व्याख्यान” का आयोजन किया गया जिसमे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. अनिल कुमार पांडेय जिन्होंने ” हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं ” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करके विद्यार्थियों का मागदर्शन किया। उनका मानना है कि यदि हम भाषा और साहित्य का अध्ययन करते हैं तो इसमें हमें गर्व अनुभव करना चाहिए। भाषा और साहित्य से संबंधित क्षेत्र में हम रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त कर सकते हैं। हर क्षेत्र में भाषा और साहित्य का बहुत अधिक महत्व है, परन्तु आज की युवा पीढ़ी जिन्हें भाषा और साहित्य का ज्ञान है, वे इसका लाभ नहीं उठाते। उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में हिन्दी और पंजाबी भाषा का उचित प्रयोग करने वाले लोगों का रेडियो और दूरदर्शन के क्षेत्र में बहुत अभाव है। इसी प्रकार अध्यापन तो रोज़गार का माध्यम है ही भाषा और साहित्य से संबंधित प्रकाशन के क्षेत्र में भी रोजगार की संभावनाएँ हैं जैसे कि प्रूफ रीडिंग विज्ञापन निर्माण आदि से हम घर बैठे बहुत अधिक धन कमा सकते हैं।फिर उन्होंने बताया कि यूट्यूब के क्षेत्र में अपना रोजगार चुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें किसी न किसी माध्यम से भाषा और साहित्य में अपना योगदान देना चाहिए। फिर उन्होंने बताया कि अपने विद्दार्थी जीवन में उन्होंने किस प्रकार अपनी शिक्षा का मार्ग चुना। अपने गुरुजनों से सहायता मांगी और इस मंजिल तक पहुँचे। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। जिससे हमारे लिए रोजगार के मार्ग खुले। इस प्रकार अंत में उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियों के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य ने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए विभाग के सफल प्रयासों की सराहना की।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …