जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की एमएससी फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर-III की छात्राओं ने जीएनडीयू अमृतसर द्वारा घोषित नतीजों में संस्थान का नाम रोशन किया है। हरप्रीत ने यूनिवर्सिटी में 11वां स्थान और हरप्रीत कौर ने यूनिवर्सिटी में 13वां स्थान हासिल किया है। मैडम प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने जीएनडीयू के नतीजों में इस बड़ी सफलता के लिए पीजी डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिजाइनिंग की प्रमुख मनजीत कौर और स्टाफ को बधाई दी और उनकी सराहना की। उन्होंने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की।
JiwanJotSavera