कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और मेयर विनीत धीर ने हंस राज हंस के साथ जताया दुख

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और मेयर विनीत धीर ने पूर्व सांसद और राज्य गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया। कैबिनेट मंत्री और मेयर ने हंस राज हंस और परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और परिवार को इस सदमे को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि बहन रेशम कौर ने जिस प्रकार अपने परिवार को माला की तरह एक धागे में, वह उनकी क्षमता को दर्शाता है। इस मौके पर सौरभ सेठ, अमन सिंह, अयूब दुग्गल, ब्लॉक अध्यक्ष गुरनाम सिंह, संजीव भगत, अजय चोपड़ा और कुलदीप गगन भी मौजूद रहे।

Check Also

ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल जिला126-ऐन ने आयोजित किया योग एवं ध्यान वर्कशॉप

जालंधर (अरोड़ा) :- डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन योगा ऐली सुधीर सक्सैना ने योग एवं ध्यान के माध्यम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *