जालंधर/अरोड़ा – जून 2024 में पंजाब स्टेट टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा में मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे पंजाब में विभिन्न कोर्सों के पहले 47 मेरिट स्थानों पर कब्जा कर अपना परचम लहराया। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने इनमें से 5 पहले स्थान, 1 दूसरा स्थान और 2 तीसरे स्थान प्राप्त किए। उन्होंने आगे बताया कि ऑटोमोबाइल विभाग के रणयोद्ध सिंह (चौथा सेमेस्टर) और अनमोलजीत सिंह (छठा सेमेस्टर), इलेक्ट्रॉनिक्स के शिवम मिश्रा (छठा सेमेस्टर), कंप्यूटर विभाग के हिमांशु पद्म (छठा सेमेस्टर) और फार्मेसी विभाग की वंशिका (दूसरे वर्ष) ने पूरे पंजाब में पहले स्थान पर रहकर कॉलेज का नाम रोशन किया।इसके अलावा बाकी 39 विद्यार्थियों ने चौथे से लेकर बीसवें रैंक तक विभिन्न मेरिट पोजिशन प्राप्त कीं। पहले पांच स्थानों में कुल 16 विद्यार्थी रहे। दिसंबर 2023 की परीक्षाओं में भी कॉलेज ने कुल 44 स्थान हासिल किए थे। इस प्रकार कुल 91 मेरिट स्थानों पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की।
प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों की अथक मेहनत और मेहनती व अनुभवी स्टाफ को जाता है। इस मौके पर डॉ. संजय बासल, डॉ. राजीव भाटिया, कश्मीर कुमार, प्रिंस मदान, मैडम ऋचा अरोड़ा, सुधांश नागपाल, संदीप कुमार, कपिल ओहरी, साहिल, अमित खन्ना, नवम, मैडम गीता और मैडम देविका उपस्थित रहे।