दर्शन अकादमी जालंधर में मनायी गयी दर्शन एजुकेशन फाउंडेशन की तीसवीं वर्षगांठ

जालंधर (कुलविंदर) :- दर्शन अकादमी जलंधर में दर्शन एजुकेशन फाउंडेशन की स्थापना के तीस वर्ष पूरे होने पर पर्ल जुबली के रुप में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया। इस अवसर पर कई प्रेरणादायक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें स्कूल प्रार्थना, प्रेरणादायक संबोधन, ध्यान, और गुब्बारों का विमोचन शामिल रहा। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य दिनेश सिंह जी ने दर्शन एजुकेशन फाउंडेशन के उद्देश्यों कार्यों और उनकी सोच के बारे में विस्तार से बताते हुए भविष्य में इस संस्था को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्धता प्रकट की। विद्यालय प्रबंधन समिति के मैनेजर प्रोफेसर रजनीश खन्ना जी ने दर्शन एजुकेशन फाउंडेशन के प्रेसिडेंट ए.के सचदेवा जी का संदेश सभी को पढ़कर सुनाया। उन्होंने अपने संदेश में शैक्षिक उत्कृष्टता और आध्यात्मिक मूल्य के साथ युवा मन को आकार देने, शांति सृजन करने वाली पीढ़ी बनाने, ज्ञानवर्धक शिक्षा शास्त्र के दृष्टिकोण को अपनाकर खेल, कला और संस्कृति को बढ़ाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान, 1995 से 2024 तक की फाऊंडेशन की यात्रा को याद करते हुए इसे भविष्य की नई उपलब्धियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य फाऊंडेशन के सिद्धांत “बी गुड, डू गुड, बी वन के प्रति समर्पण को और प्रबल करना है। इसके साथ ही, वृक्षारोपण” कार्यक्रम के तहत पर्यावरण को संरक्षित रखने की दिशा में पौधारोपण गतिविधि आयोजित की गईं। गुब्बारों का विमोचन कार्यक्रम की सबसे आकर्षक गतिविधि रही, जो फाऊंडेशन के ऊंचे आदर्शों और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के उनके दृष्टिकोण का प्रतीक है। कार्यक्रम में संत दर्शन सिंह जी महाराज की लिखी हुई गजल को कव्वाली के रूप में स्कूल के विद्यार्थियों ने बड़े ही मनमोहक ढंग से गाकर सभी का मन मोह लिया। दर्शन एजुकेशन फाउंडेशन के अंतर्गत आने वाले सभी 24 विद्यालयों के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में मैनेजिंग कमेटी के सदस्य दीपक जोड़ा जी भी उपस्थित रहे। यह समारोह दर्शन एजुकेशन फाऊंडेशन के मूल्य और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों का हिस्सा है।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की स्वर्ण जयंती एवं छठे राजेश्वरी कला-महोत्सव क्राफ्ट मेंले ने कॉलेज को बना दिया मिनी इंडिया

जालंधर (अरोड़ा) :- राजेश्वरी कला संगम,एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर की स्वर्ण जयंती एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *