एच.एम.वी. में इंटर क्लास भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी अंग्रेकाी विभाग की बडिंग ब्रांट्स सोसाइटी की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में इंटर क्लास भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अंग्रेकाी विभागाध्यक्षा डॉ. ममता ने छात्राओं को स्वयं को अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित किया। निर्णायकगण की भूमिका रितु बजाज, लवलीन कौर व मुस्कान ने निभाई। प्रतिभागियों को विभिन्न पहलुओं पर परखा गया। जाह्नवी ने प्रथम, सिमरनजीत ने द्वितीय व सृष्टि शर्मा ने तृतीय पुरस्कार जीता। मनप्रीत कौर व एस. लोकेश्वरी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विजेताओं को ई-सर्टीफिकेट प्रदान किए गए। बडिंग ब्रांट्स सोसाइटी के इंचार्ज परमिंदर सिंह ने विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. रमनीता सैनी शारदा, नीरज अग्रवाल व ज्योति शर्मा भी उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. सरीन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल द्वारा आध्यात्मिक कार्यक्रम ‘अनहद: ए डिवाइन कनेक्शन’ का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के तीनों कैंपस – ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *