के.एम.वी. में 28-03-2025 को आयोजित होगी वार्षिक कनवोकेशन

प्रो.(डॉ.) करमजीत सिंह, वाइस चांसलर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर इस अवसर पर छात्राओं से होंगे संबोधित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में 28-03-2025 को विद्यालय से अपनी पढ़ाई मुकम्मल करने वाली सत्र 2021-22 और 2022-23 के छात्राओं के लिए वार्षिक कनवोकेशन का आयोजन किया जा रहा है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रो. (डॉ.) करमजीत सिंह, वाइस चांसलर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में अपनी शिरकत करेंगे और इस प्रोग्राम की अध्यक्षता चन्द्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल द्वारा के द्वारा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के माननीय सदस्य डॉ. सुषमा चावला, वाइस प्रेसिडेंट, आलोक सोंधी, जनरल सेक्रेटरी, ध्रुव मित्तल, कोषाध्यक्ष के साथ-साथ नीरजा चंद्रमोहन, डॉ. कमल गुप्ता, डॉ. सतपाल गुप्ता, सुशीला भगत एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. नारी सशक्तीकरण में 140 वर्षों से अपना महत्वपूर्ण योगदान डालने वाली इस विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के बैच अपने जीवन के एक नए पड़ाव में प्रवेश करेंगे जिसमें वह इंडस्ट्री लीडरस, गलोबल प्रोफेशनल, सामाजिक बदलाव लाने वाले एवं शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय संस्था होने के नाते के.एम.वी. द्वारा औरतों की शिक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए कई अहम प्रयत्न एवं पहलकदमियां की गई है। इस सबके मद्देनज़र भारत सरकार द्वारा आटोनामस स्टेटस, विरासत संस्था, स्टार कालेज स्टेटस, कालेज विद पोटेंशियल फार एक्सलैंस आदि जैसे कई महत्वपूर्ण सम्मानों के साथ-साथ डी.डी.यू. कौशल केन्द्र, स्टार कॉलेज स्टेटस, भारत सरकार के द्वारा स्किल हब, क्यिूरी ग्रांट, इंस्टीचियूशन्स इनोवेशन काउंसल आदि जैसी कई अहम प्राप्तियां के.एम.वी. को प्रदान की गई है. विद्यालय के द्वारा भारत की नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा प्रणाली में किए जा रहे ज़रूरी सुधार एवं बदलाव कन्या महा विद्यालय की शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए किए जाते महत्वपूर्ण प्रयत्नों की गवाही देते हैं। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि कनवोकेशन की रिहसल 27-03-2025 को सुबह 10:00 बजे आयोजित की जाएगी। 28-03-2025 को अकादमिक प्रोसेशन के बाद इस प्रोग्राम में प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी, प्रिंसिपल, के.एम.वी. द्वारा संस्था की गौरवमयी प्राप्तियों पर आधारित रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की वरीयता सूची में विभिन्न स्थानों पर रहने वाली छात्राओं के साथ-साथ आर्टस, साईंस, कामर्स, आई.टी. में पोस्ट ग्रैजुएट एवं अंडरग्रैजुएट स्तर की छात्राओं को मुख्यातिथि द्वारा डिग्रीयां बांटी जाएंगी। इसके इलावा जर्नल्स तथा न्यूज़ लाइंस को भी रीलिज़ किया जाएगा। कानवोकेशन के अंत में देश की अमीर संस्कृतिक विरासत को दर्शाता हुआ एक सांस्कृतिक प्रोग्राम भी के.एम.वी. की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। डा. मधुमीत, डीन, स्टूडैंट वैल्फेयर तथा डॉ. सबीना बत्रा इस प्रोग्राम में आयोजक की भूमिका निभाएंगे। छात्राओं में इस विशेष कार्यक्रम के लिए बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।

Check Also

दर्शन अकादमी में हुआ सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन

जालंधर (कुलविंदर) :- दर्शन अकादमी में सत्र के शुभारंभ पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *