सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप के लॉ विभाग ने सफलतापूर्वक एक आंतरिक मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें कानून के छात्रों को वकालत कौशल, कानूनी तर्कशक्ति और अदालती प्रक्रिया का अनुभव प्राप्त करने का मंच मिला। इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक मुकदमेबाजी से जोड़ने का अवसर प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जसवीर सिंह कंग (सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं स्थायी लोक अदालत के पूर्व अध्यक्ष), एडवोकेट जी.के. अग्निहोत्री (बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा के अनुशासनात्मक समिति के सदस्य), एडवोकेट राम छाबड़ा (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट), एडवोकेट सूरज प्रताप सिंह (जूनियर वाइस प्रेसिडेंट), एडवोकेट रोहित गंभीर (सेक्रेटरी), सीनियर एडवोकेट अमरजीत सिंह शेरगिल, एडवोकेट प्यारा राम, एडवोकेट हरमन कौर, एडवोकेट रोहित शर्मा और एडवोकेट जतेश गौतम शामिल थे। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने गहन शोध के साथ आत्मविश्वास और स्पष्टता से अपने तर्क प्रस्तुत किए, जिससे उनकी कानूनी समझ और अदालती शिष्टाचार का प्रदर्शन हुआ।

निर्णायकों ने प्रतिभागियों की मेहनत, तैयारी और प्रभावी वकालत की सराहना की। प्रथम स्थान अपीलीय टीम (मनराज कौर, दीपावली और जशनप्रीत सिंह) तथा प्रतिवादी टीम (बलजोत कौर, सुनिधि और अमनदीप कौर) को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान अपीलीय टीम (अरशनूर कौर, एकजोत कौर और आयुष खुराना) तथा प्रतिवादी टीम (भावना, किरणदीप कौर और साक्षी धरवाल) को मिला। तृतीय स्थान अपीलीय टीम (मुस्कान ठाकुर, कमलजीत कौर, हरप्रीत कौर और किरणदीप कौर) तथा प्रतिवादी टीम (गीतिका राजपूत, गगनदीप कौर और सिंथिया) ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सीटी ग्रुप के चेयरमैन एस. चरणजीत सिंह चन्नी, कार्यकारी निदेशक डॉ. नितिन टंडन और सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की प्रिंसिपल डॉ. मनवप्रीत कौर ढींडसा उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें कानूनी वकालत में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Check Also

10वें गोला-बारूद सह-टारपीडो सह-मिसाइल (ए.सी.टी.सी.एम.) बार्ज, एलएसएएम 24 (यार्ड 134) का प्रक्षेपण

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- 10वें गोला-बारूद सह टारपीडो सह मिसाइल (ए.सी.टी.सी.एम.) बार्ज, एलएसएएम 24 (यार्ड 134) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *