जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब स्टेट सेवेट फेडरेशन कप , शाहकोट में आयोजित अंडर 52 किलोग्राम किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अमृतसर और लुधियाना जिलों के प्रतिद्वंद्वियों को हराकर डिप्स कपूरथला के 12वीं कक्षा के प्रथमप्रीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। इन प्रतियोगिताओं में पंजाब के विभिन्न जिलों से 18 से 40 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस शानदार जीत की खुशी को स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए डिप्स कपूरथला की प्रिंसिपल रूपिंदर कौर ने प्रथमप्रीत सिंह को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भविष्य में भी वह इसी तरह बुलंदिओं को छू के अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन करेगा । इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल मनिंदर परमार एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने प्रतिभाशाली छात्र प्रथमप्रीत सिंह, स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेल हमें एक-दूसरे से प्यार करने और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और कहा कि किक बॉक्सिंग एक महान खेल है, इस खेल से व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। उन्होंने प्रथमप्रीत सिंह को बहुत-बहुत बधाई दी और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि डिप्स के छात्र हमारा गौरव हैं जो हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …