एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में वर्ल्ड पोएट्री के अवसर पर करवाई गई कविता-उच्चारण प्रतियोगिता

जालंधर(अरोड़ा):-एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के लैंग्वेज एंड लिटरेरी क्लब द्वारा वर्ल्ड पोएट्री डे के अवसर पर कविता- उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि UNESCO (United Nations Educational Scientific and Cultural Organisation) द्वारा 1999 में पूरे संसार में विलुप्त होती जा रही भाषाओं को बचाने और लोगों में पठन-पाठन एवं कविता को जीवंत रखने के लिए वर्ल्ड पोएट्री डे; की संरचना की गई थी। डॉ ढींगरा ने कहा कि हमारा तो उद्देश्य ही यही है कि हम विद्यार्थियों को साहित्य के साथ जोड़े रखें ताकि वह मानवीय मूल्यों को अपनी जिंदगी में अपनाते हुए एक अच्छे इंसान बन सके। इस कविता-उच्चारण प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए जहां एक तरफ स्वरचित कविताओं का पठन किया वहां दूसरी तरफ साहित्य के श्रेष्ठ कवियों की कविताएं भी पढी। कविता-उच्चारण प्रतियोगिता में भाग लेते हुए बीए जेएमसी की छात्रा रूहानी ने प्रथम बीसीए की छात्रा वंशिका कोछड़ एवं बीएफए की दिया तलवाड़ ने द्वितीय, बीकॉम की दिया आहूजा एवं बीए की दीया ने तृतीय तथा मल्टीमीडिया के विद्यार्थी अंगदबीर स्याल ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। इस प्रतियोगिता
में अनमोल, ब्रह्ममीत, सुखसहज प्रीत सिंह,कुंवर पाल सिंह, अंकिता पृथम, जैस्मीन एवं मेघा ने भी भाग लिया। डॉ ढींगरा ने विजित विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया एवं वर्ल्ड पोएट्री डेका सफलतापूर्ण आयोजन करने के लिए डॉ अंजना कुमारी एवं मैडम लवप्रीत कौर के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

Check Also

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में शहीद भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया

जालंधर(अजय छाबड़ा):- सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में शहीद भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *