एच.एम.वी. की बी.ए. सेमेस्टर-6 की छात्रा ने बढ़ाई कॉलेज की शान

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर की बैचलर्स ऑफ आर्ट्स (सेमेस्टर-6) की छात्रा हरप्रीत कौर ने कोलकाता में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। हरप्रीत ने 27वीं आर्ट एंड फोटोग्राफी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी लाइफ में भाग लिया और सम्मानित हुई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने फाइन आर्ट्स विभाग की अध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा और डॉ. शैलेन्द्र कुमार को बधाई दी। उन्होंने हरप्रीत कौर को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में और अधिक सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ट्विंकल, चाहत और मनप्रीत भी उपस्थित थे।

Check Also

केएमवी की छात्राओं का आदमपुर एयरपोर्ट में प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) की बीबीए एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम …