सीटी ग्रुप का ‘The Runway 2025’ फैशन शो: नवाचार और सस्टेनेबल फैशन का अनूठा संगम

जालंधर (अरोड़ा):- जालंधर के सीटी ग्रुप के फैशन डिजाइन विभाग ने अपने प्रतिष्ठित वार्षिक फैशन शो ‘The Runway 2025’ का आयोजन सरदारनी मंजीत कौर ऑडिटोरियम में किया। यह आयोजन रचनात्मकता, नवाचार और सस्टेनेबल फैशन का जश्न था, जहां उभरते डिजाइनरों को वैश्विक ट्रेंड्स से प्रेरित अपने अनूठे कलेक्शन पेश करने का मंच मिला। इस वर्ष के शो में वेडिंग कलेक्शन, विन्टेज गॉथ, फ्यूजन अटायर, एक्जीक्यूटिव ड्रेसेस और इको-फ्रेंडली एन्सेम्बल्स जैसे विषयों की एक शानदार श्रृंखला देखने को मिली।

हर कलेक्शन में छात्रों की कल्पनाशीलता और कारीगरी झलकी, जिन्होंने पारंपरिक शैलियों को आधुनिक डिजाइनों के साथ मिलाकर एक नया आयाम दिया। रनवे जीवंत रंगों, साहसिक अवधारणाओं और प्रयोगात्मक सिल्हूट्स से भर उठा, जिसने पारंपरिक फैशन की सीमाओं को पार कर दिया। कई पुरस्कारों से उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित किया गया। ‘कॉर्पोरेट ड्यूड्स’ श्रेणी में हर्ष को बेस्ट मॉडल चुना गया, जबकि बी.एससी फैशन डिजाइन सेमेस्टर 4 की छात्रा परमीत कौर ने बेस्ट डिजाइनर का खिताब जीता। ‘भारत का लिबास’ में CTIHM के करम चीमा को बेस्ट मॉडल और बी.एससी फैशन डिजाइन सेमेस्टर 6 की संगीता को बेस्ट डिजाइनर चुना गया। ‘क्यूट कडल’ श्रेणी में गुणिका (UKG) को बेस्ट मॉडल चुना गया, जबकि बी.एससी फैशन डिजाइन सेमेस्टर 2 की जगृति, सिमरन और उर्वशी ने बेस्ट डिजाइनर का खिताब जीता।

‘विन्टेज गॉथ’ कलेक्शन ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें BTTM सेमेस्टर 2 के हेनरिक को बेस्ट मॉडल और एम.एससी फैशन डिजाइन सेमेस्टर 2 की गुरलीन कौर को बेस्ट डिजाइनर चुना गया। ‘फ्यूजन फाइनेस’ में संगीता को बेस्ट मॉडल और बी.एससी फैशन डिजाइन सेमेस्टर 6 के भवन और हिमांशु को बेस्ट डिजाइनर चुना गया। ‘स्फीयर ऑफ एलिगेंस’ में बी.वोक फैशन डिजाइन की लवलीन कौर को बेस्ट मॉडल और नेहा को बेस्ट डिजाइनर चुना गया। ‘बियॉन्ड बाउंड्रीज’ श्रेणी में बी.एससी फैशन डिजाइन के प्रभसिमरन को बेस्ट मॉडल और सेमेस्टर 4 के एकमप्रीत और एकजोत को बेस्ट डिजाइनर चुना गया। ‘इटरनल नॉट’ में निलाक्षणी को बेस्ट मॉडल और संगीता को बेस्ट डिजाइनर चुना गया। शाम का समापन ‘विन्टेज गॉथ’ कलेक्शन को ओवरऑल बेस्ट कलेक्शन का खिताब मिलने के साथ हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और न्यायाधीश के रूप में सीकेसी स्टूडियो की मालकिन पंकज ठाकुर, सर्टिफाइड लाइफ कोच और एनएलपी प्रैक्टिशनर तरवीन कौर, मेहजाब ज्वेलर्स की मालकिन अवनीत और प्रसिद्ध डिजाइनर सिमरन नरूला ने शिरकत की। उनकी उपस्थिति ने शो को ग्लैमर और उद्योग की गहरी समझ प्रदान की, जहां उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को करीब से देखा। सह-अध्यक्ष परनिंदर कौर, सीटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. मनबीर सिंह, संयुक्त प्रबंध निदेशक तनिका चन्नी, प्रिंसिपल दिवोय छाबड़ा और CTIHM के फैशन डिजाइन विभाग की प्रमुख दीपिका मिगलानी ने भी इस शो में हिस्सा लिया। उन्होंने प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना की और ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला, जो व्यावहारिक कौशल विकसित करने, उद्योग से जुड़ाव बढ़ाने और छात्रों को फैशन के क्षेत्र में सफल करियर के लिए तैयार करते हैं।

Check Also

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर में 17वीं राष्ट्रीय युवा संसद (ग्रुप स्तर) का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में ग्रुप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *