एच.एम.वी. की बी.ए. (साइकोलॉजी ऑनर्स) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर  की बीए (साइकोलॉजी ऑनर्स) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। जसनूर कौर ने 83 अंक लेकर दूसरा स्थान, आयुषी ने 77 अंक लेकर सातवां स्थान, लक्ष्मी ने 75 अंक लेकर आठवां स्थान तथा खुशी ने 73 अंक लेकर नौवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर व अन्य फेकल्टी सदस्यों को बधाई दी।

Check Also

एच.एम.वी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंजना भाटिया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रतिष्ठ अकादमिक संस्थान हंस राज महिला महाविद्यालय (एच.एम.वी), जालंधर की एसोसिएट प्रोफेसर …