के.एम.वी. द्वारा छात्राओं के लिए कसौली, हिमाचल प्रदेश का एजुकेशनल ट्रिप- कम- ऐक्स्कर्शन आयोजित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा विभिन्न ऐसे आयोजन किए जाते रहते हैं जिनसे छात्राएं मनोरंजन के साथ-साथ उचित जानकारी भी हासिल कर सकें. इसी श्रृंखला में विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के द्वारा छात्राओं के लिए कसौली, हिमाचल प्रदेश का एजुकेशनल-ट्रिप-कम इक्स्कर्शन आयोजित किया गया. अंडरग्रैजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की लगभग 40 छात्राओं ने इस ट्रिप में बेहद जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. इस दौरान छात्राओं ने कसौली में क्राइस्ट चर्च, माल रोड आदि जैसे कई प्रसिद्ध स्थानों पर घूमने के अलावा वहां की प्राकृतिक खूबसूरती, विभिन्न चीजों से सजी हुई रंग-बिरंगी लोकल मार्केट एवं कसौली के दैनिक जीवन कार्यों को अपने कैमरा में बेहद सृजनात्मक ढंग से कैद किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस ट्रिप के सफल आयोजन के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे इक्स्कर्शन जहां विद्यार्थियों को मनोरंजन प्रदान करते हैं वहीं साथ ही विभिन्न स्थान के महत्व प्रसिद्धता आदि के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए भी एक उचित मंच प्रदान करते हैं तथा ऐसी मनोरंजन भरपूर ब्रेक के बाद विद्यार्थी नई ऊर्जा के साथ अपनी कक्षाओं में वापिस लौटते हैं।

Check Also

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …