जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के एम ए-फाइन आर्ट्स (सेमेस्टर 1) के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में शीर्ष स्थान प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन किया है। जसकीरत कौर ने 180 ग्रेड पॉइंट और 9.00 एसजीपीए के साथ यूनिवर्सिटी में प्रतिष्ठित प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद पलक ने 174 ग्रेड पॉइंट और 8.70 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसीपल डॉ. नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनकी लगन और कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने और कॉलेज को सम्मान दिलाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों की इस अपार सफलता प्राप्त करने में उनका मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फाइन आर्टस विभाग की अध्यक्ष डॉ. रिम्पी अग्रवाल एवं डॉ. जीवन कुमारी के प्रयासों की भरपूर सराहना की।
JiwanJotSavera