प्लेसमेंट कैंप में 123 उम्मीदवार रोजगार के लिए शॉर्टलिस्ट

जालंधर (अरोड़ा) :- जिला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो ने आज स्थानीय प्रेम चंद मारकंडा स.डी.कॉलेज (गर्ल्स) में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 123 उम्मीदवारों को रोजगार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। जिला रोजगार विकास, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ब्यूरो की उपनिदेशक नीलम महे ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में एलआईसी, एनआईआईटी, फेडरल एजेस, रिम्पी मेकओवर, बी स्टाइलिश, लैक्मे, प्रोमास्टर, निखिल एवं रावेन्द्र, ए.जी. इंटरनेशनल, काहाना किशोर क्रिएशन, कैपिटल फाइनेंस बैंक, यूनिक करियर्स, कियारा कंसल्टेंसी सर्विसेज, 07 सॉल्यूशंस (आईटी) कोडर रूट आदि ने भाग लिया। कैम्प के दौरान पहुंचे 226 अभ्यर्थियों में से 123 को विभिन्न कंपनियों द्वारा नौकरियों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। नीलम महे ने बताया कि कैंप शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए जरूरी कौशल के बारे में जानकारी दी गई और बायोडाटा लिखने के टिप्स भी सांझा किए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत भी छात्रों का पंजीकरण किया गया।

प्लेसमेंट कैंप के दौरान शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बधाई देते हुए उप निदेशक ने युवाओं से जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले ऐसे प्लेसमेंट कैंपों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार दफ्तर के हेल्पलाइन नं. 90569-20100 पर भी संपर्क कर सकते है।

Check Also

अलायंस क्लब जालंधर ने नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार व टीम को किया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) – अलायंस क्लब जालंधर प्रधान होश्यारी लाल की अध्यक्षता एंव चार्टर गवर्नर जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *