मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय आई इंस्पायर प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर  वर्ल्ड स्कूल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव ही  अग्रसर रहा है l इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज मेयर वर्ल्ड स्कूल में ” आई इंस्पायर”अंतरसदनीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया और इस प्रतियोगिता को  दो वर्गों में बाँटा गया। पहले वर्ग में कक्षा छठी से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया और दूसरे वर्ग में कक्षा नवमी से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया जिसमें प्रत्येक सदन में से दो छात्रों ने  भाग लिया।  प्रत्येक सदन के छात्रों को बोलने के लिए एक शब्द दिया गया जिस पर छात्रों ने एक मिनट तक बोलना था। दर्शक छात्रों ने भी इस प्रतियोगिता का खूब आनंद उठाया। सभी छात्र एक से बढ़कर एक दिखाई दे रहे थे। निर्णायकमंडल के रूप में विद्यालय उपाध्यक्षा नीरजा मेयर और निदेशिका सरिता मधोक शामिल थे। प्रतियोगिता को आंकना बहुत ही कठिन था। अंत में निर्णायकमंडल के द्वारा परिणाम घोषित किए गए जिसमें पहले वर्ग में से शेक्सपीयर सदन के जिया कपूर सातवीं बी और कुदरत नूर आठवीं बी कक्षा के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे वर्ग में डिकेन्स सदन के मोरीन जैन दसवी डी और चैरल ग्यारहवीं बी के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शेक्सपीयर की कुदरत नूर को सर्वोत्तम वक्ता और डिकेन्स  में से अभव्या को सर्वोत्तम वक्ता के लिए चुना गया। इस सुअवसर पर स्कूल की उपाध्यक्षा नीरजा़ मेयर, निदेशिका सरिता मधोक तथा डिप्टी  उप प्रधानाचार्या चारु त्रेहन विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने विजेता छात्रों को बधाई दी और सभी छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

Check Also

इनोसैंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाया गया करवा चौथ का त्योहार

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसैंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन के कल्चरल क्लब ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ …