एल.के.सी.डब्ल्यू. जालंधर के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के पी.जी. फैशन डिजाइनिंग विभाग ने पिडिलाइट के सहयोग से कॉलेज परिसर में 15 अप्रैल, 2024 को हाथ से बने आभूषणों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला की रिसोर्स पर्सन मैडम नवदीप कौर थीं। उन्होंने हाथ से बने आभूषणों के बारे में अपने अनुभव और बहुमूल्य सुझाव साझा किए। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए बेकार या त्यागे गए सामग्रियों का उपयोग करके आभूषण बनाने की बुनियादी तकनीकों की समझ प्रदान करना था। प्रधानाचार्य डॉ. नवजोत ने रिसोर्स पर्सन मैडम नवदीप कौर के प्रति आभार व्यक्त किया। प्राचार्य महोदया ने पी.जी. फैशन डिजाइनिंग विभाग के सभी संकाय सदस्यों के प्रयासों की भी सराहना की।

Check Also

इनोसैंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाया गया करवा चौथ का त्योहार

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसैंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन के कल्चरल क्लब ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ …