एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय युवा-महोत्सवमें मनाया अपनी जीत का जश्न

जालंधर (अरोड़ा):- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय युवा-महोत्सव में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बार फिर से अपनी जीत का जश्न मनाया। एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों की अधिकाधिक प्रतिभागिता के कारण यूनिवर्सिटी ने फर्स्ट रनर्स अप की ट्रॉफी पर अपना वर्चस्व स्थापित किया। यह राष्ट्रीय युवा महोत्सव एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वावधान में एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में 3 मार्च से लेकर 7 मार्च तक आयोजित किया गया जिसमें 148 यूनिवर्सिटीज के 2500 विद्यार्थियों ने भाग लिया।यूनिवर्सिटी नेओवरऑल फर्स्ट रनर्स अप,फाइन आर्ट्स में फर्स्ट रनर्स अप, डांस में फर्स्ट रनर्स अप,थिएटर में सेकंड रनर्स अप ट्रॉफी जीतते हुए कल्चरल प्रोसेशन में भी तृतीय स्थान हासिल किया।

वेस्टर्न वोकल सोलो में हरसिफत, क्लासिकल डांस में खुशी,मिमिक्री में विशाल, रंगोली में विकास कलोत्रा, माइम में अंकुश, संयम अरोड़ा, हर्ष, विशाल, सौरव पाॅल, दक्ष शर्मा ने प्रथम स्थान, वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग में हरसिफत कौर, सलीन कौर, अंजलि भगत, सुखमनी अरोड़ा, अनमोल प्रीत, एवं गजल ने,क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल प्रकशन में साहिल ने, क्ले मॉडलिंग में यश ने द्वितीय स्थान हासिल किया, फोक डांस में गार्गी, निशा, लवीशा वृंदा, पलविंदर,हिमानी, भूमि एवं दिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अपार सफलता पर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ करमजीत सिंह एवं यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के इंचार्ज डॉ अमनदीप सिंह का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों को यह सुनहरी अवसर उपलब्ध करवाया। डॉ ढींगरा ने विजित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें आप पर गर्व है आप इसी तरह निरंतर मेहनत करते रहे और भविष्य में भी श्रेष्ठ उपलब्धियां को प्राप्त करें। विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने कालेज के कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण मिश्रा, यूथ वेलफेयर डीन डॉ अमिता मिश्रा एवं डॉ मिक्की वर्मा के प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की जिन्होंने विद्यार्थियों को दिन-रात मेहनत करवा के इस मुकाम तक पहुंचाया।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस ने दीक्षांत समारोह मनाया

जालंधर (अजय छाबड़ा):- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मॉडल हाउस ने दीक्षांत समारोह मनाया। जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *