जालंधर (कुलविन्दर) :- दर्शन अकादमी जालंधर में यू.के.जी के विद्यार्थियों के लिए भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी गुरिंदरजीत कौर (डी.ई.ओ, सेकेंडरी, जालंधर) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह एवं समस्त शिक्षकगणों ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर और तिलक समारोह के साथ हार्दिक स्वागत किया।समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसने माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया। प्राचार्य महोदय ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि, अन्य गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित अभिभावकों का अभिनंदन किया।इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जबकि यू.के.जी., एल.के.जी. एवं नर्सरी के विद्यार्थियों ने गीत और नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने एक रोल प्ले प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने समाज में बढ़ते हुए वृद्धाश्रम चलन पर तीखा व्यंग्य किया ,जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।


इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि गुरिंदरजीत कौर ने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्रों को कड़ी मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की सीख दी।समारोह का समापन वरिष्ठ समन्वयक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस भव्य आयोजन ने सभी में हर्ष और उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक प्रोफेसर रजनीश खन्ना एवं सदस्य दीपक जोड़ा जी भी मौजूद रहे।