जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने आज अपने बस्ती नौ स्थित कार्यालय में 100 के करीब विधवा, बुढ़ापा,अपंग तथा आश्रित लोगों को पेंशन पत्र वितरित किए। मोहिंदर भगत ने कहा कि सभी बुजुर्ग, विधवा महिलाएं, आश्रित तथा अपंग व्यक्ति सम्मान के साथ जीने का अधिकार रखते हैं यह तभी संभव हो पाएगा जब उनको रहने खाने की कोई परेशानी ना हो।




उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की पंजाब सरकार इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हर उपयुक्त लोगों की पेंशन लगा रही है। इस अवसर पर पार्षद पति सुदेश भगत, संजीव भगत मिडिया इंचार्ज जालंधर, गुरनाम सिंह ब्लाक प्रधान,वरुण सज्जन ब्लाक प्रधान, सुभाष गोरिया,कमल लोच,गोरव जौशी,मन भगत,दुषांत,रवि भगत, पृथ्वी भगत तथा कुलदीप गगन उपस्थित थे।