एच.एम.वी. में सेल्फ डिस्कवरी थ्रू एक्सप्रैसिव आर्ट पर वर्कशाप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा निर्देशन में हंस राज महिला महाविद्यालय की फ्रायडियन साइकोलाजिकल सोसाइटी की ओर से एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसका विषय ट्टसेल्फ डिस्कवरी थ्रू एक्सप्रैसिव आर्टट्ट था। बतौर रिसोर्स पर्सन काउंसलिंग साइकोलाजिस्ट व यूनेस्को द्वारा सुविधा प्राप्त एक्सप्रैसिव आर्ट थेरेपिस्ट हर्षिता पॉल उपस्थित थी। साइकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। हर्षिता पॉल ने इंटरएक्टिव गतिविधियों के साथ वर्कशाप का आरम्भ किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न कला रूपांतरणों का प्रयोग कर हम किस प्रकार स्वयं को अभिव्यक्त कर सकते हैं तथा किस प्रकार हम अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। छात्राओं ने इस अवसर पर ड्राइंग भी बनाई तथा स्वयं को समझने का प्रयास किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस प्रयास की सराहना की तथा बधाई दी। विभाग की छात्राओं रमनीक कौर व पाहुल जब्बल ने मंच संचालन किया। सहायक प्रो. प्रिया सेठ ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। विभाग की लगभग 100 छात्राओं ने इस वर्कशाप में भाग लिया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य पारूल शर्मा, इशमनप्रीत कौर व गुरप्रीत कौर भी उपस्थित थी।

Check Also

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के स्नातकोत्तर भौतिक विभाग द्वारा डॉ. सतीश कुमार की सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के स्नातकोत्तर भौतिक विभाग द्वारा डॉ. सतीश कुमार की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *