केएमवी की छात्राओं ने वास्तविक मेडिकल लैब का दौरा कर हासिल किया व्यावहारिक अनुभव

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) के पी.जी. जूलॉजी विभाग ने बी.एससी. (ऑनर्स) (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी) सेमेस्टर II और बी.एससी. मेडिकल सेमेस्टर VI के छात्रों के लिएकयुरी अनुदानके तहतसेक्रेड हार्ट हॉस्पिटलका शैक्षिक दौरा आयोजित किया। इस दौरान छात्रों नेसैंपल कलेक्शन सेंटरका दौरा किया और विभिन्न परीक्षणों के अनुसार डॉक्टर द्वारा निर्धारित वायलों में रक्त के नमूने लेने की प्रक्रिया सीखी। इसके अलावा, छात्रों नेपैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, हिस्टोपैथोलॉजी, हीमेटोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री और नमूना संग्रह इकाईजैसी विभिन्न प्रयोगशालाओं का भी दौरा किया।डॉ. कमलप्रीत कौर ने माइक्रो बायोलॉजी की विभिन्न शाखाओंके बारे में विस्तार से जानकारी दी और विभिन्न रोगाणुओं के लिए संवेदनशीलता परीक्षण के बारे में समझाया। वहीं, लैब तकनीशियनों ने भी छात्रों कोविभिन्न डायग्नोस्टिक एनालिसिस की विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्याप्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्धिवेदी ने इस सफल शैक्षिक अनुभव के आयोजन के लिए छात्रों और संकाय सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने व्यावहारिक शिक्षा और प्रत्यक्ष अनुभव के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मेडिकल क्षेत्र के भविष्य के नेताओं के लिए अनिवार्य है।

Check Also

एचएमवी की बी.वॉक (मेेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर -5 की छात्राएं टॉप पर

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक (मेंटल हैल्थ काउंसलिंग) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *