एस.डी.एम. अमनपाल सिंह ने गोराया के सब रजिस्टरार दफ्तर की अचानक चैकिंग की

जालंधर (अरोड़ा) :- एस.डी.एम. फिल्लौर अमनपाल सिंह ने सब रजिस्ट्रार गोराया के दफ्तर का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान कमलजीत सिंह नायब तहसीलदार गोराया द्वारा रजिस्ट्रेशन का काम किया जा रहा था। गुरमुख सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गोराया नगर (98148-14225) इस दफ्तर में रजिस्टरी करवाने आया था। जो जगजीत सिंह कंग द्वारा बेची जानी थी। इन आवेदकों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्हें रजिस्टरी करवाने में कोई परेशानी नहीं हुई और उनसे सरकारी फीस के अलावा कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली गई है।


इस प्रकार ही सरदूल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी गांव इंदना क्लास्के जिनकी मौके पर तीन रजिस्टरी हुई थी पूछताछ में पता चला कि उन्हें भी यह रजिस्ट्रियां करवाने में कोई समस्या नहीं आई है और सरकारी शुल्क के अलावा उनसे कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली गई है।

Check Also

पिम्स) हॉस्पिटल के स्किन विभाग में स्पेशल लाइट से चमड़ी की बीमारियों का इलाज करने के लिए एक विशेष उपकरण मशीन लगाई गई

जालंधर (मक्कड) – पंजाब इंस्टीच्यूट ऑफ मेडीकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल के स्किन विभाग में स्पेशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *