एचएमवी में एक्सप्लोरिंग द करियर ट्रेंड्स इन बैंकिंग, फाइनेंस, एंड इंश्योरेंस सेक्टर पर सेमीनार का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पी.जी. विभाग कामर्स द्वारा एच.एम.वी. स्किल्ड कोर्स हब के तत्वावधान में ‘एक्सप्लोरिंग द करियर ट्रेंड्स इन बैंकिंग फाइनेंस एंड इंश्योरेंस सेक्टर’ विषय पर बजाज फिनसर्व के सहयोग से सेमीनार का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन बजाज फिनसर्व लिमिटेड के पंजाब क्लस्टर के लीड ट्रेनर कंवलजीत व इमेज कंसलटेंट, कोच व साफ्ट स्किल ट्रेनर ट्टट्टऔरा द फिनिशिंग एजट्टट्ट की फाउंडर प्रीति जैन उपस्थित थे। सैशन का आरम्भ डी.ए.वी. गान से हुआ। डीन स्टूडैंट वैल्फेयर व कोर्स कोआरडीनेटर बीनू गुप्ता ने ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. सीमा खन्ना, शैफाली कश्यप व श्रीमती कनिका शर्मा भी उपस्थित थे। कनिका शर्मा ने रिसोर्स पर्सन का परिचय दिया। बीनू गुप्ता ने सेमीनार के बारे में बताया और कहा कि 211 छात्राओं ने सेमीनार में भाग लिया है तथा 2024 के सेमेस्टर में 79 छात्राएं इस 100 घंटे के कोर्स को पूरा कर चुकी है। उन्होंने छात्राओं को इस कोर्स का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। पहले सैशन में कंवलजीत ने नौकरीपेशा बनने के लिए आवश्यक स्किल प्राप्त करने पर बात की। उन्होंने कहा कि अपडेट ज्ञान व रिस्क लेने की क्षमता होना बहुत ज़्ारूरी है। उन्होंने छात्राओं को कारपोरेट दुनिया से रूबरू करवाया तथा जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित किया। पीजी विभाग कामर्स की विभागाध्यक्षा मीनू कोहली ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि सर्वपक्षीय विकास के लिए यह कोर्स मददगार साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि सफलता का मंत्र स्वप्रेम व उन्नित है। दूसरे सैशन में प्रीति जैन ने सेल्फ ग्रुमिंग की महत्ता पर बात की। उन्होंने छात्राओं को प्रोफेशनल विकास के लिए प्रेरित किया। सीपीबीएफआई के पिछले बैच की छात्राओं अदिति, मानवी, हर्षदीप कौर व गुंजन ने अपना अनुभव सांझा किया कि इस कोर्स से वह कैसे लाभान्वित हुई है। सभी प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट दिए गए व विशेष प्रशंसा पत्र दिलप्रीत कौर, क्रिस सोंधी, नीतिका व बलजीत कौर को मिला। सीपीबीएफआई का नया बैच भी लांच किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अध्यापकों व छात्राओं को सेमीनार की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने छात्राओं को प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए समय का सही प्रयोग करने की सलाह दी। शैफाली कश्यप ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया व बताया कि कोर्स का नया बैच फरवरी अंत में आरम्भ कर दिया जाएगा। टेक्नीकल सहायता विधु वोहरा व अरविंद चांदी ने प्रदान की। इस अवसर पर आंचल, यागरिका, ऋतु , प्रीति व बलजिंदर भी उपस्थित थे। कामर्स क्लब के ऑफिस बियरर्स साक्षी वैद्य, नज़्म कााफरी, मोहिनी, जुगनू निशा, तनीषा बब्बर व मुस्कान की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंच संचालन दिलप्रीत कौर व क्रिस सोंधी ने किया।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन* ; एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बाजी मारी

जालंधर (मक्कड़) :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *