Saturday , 22 February 2025

जिला मोगा में ‘पहिल’ परियोजना के दूसरे चरण की शुरुआत

सरकारी स्कूलों की 20,000 यूनिफॉर्म तैयार करेंगी स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं
35 समूहों की 150 महिलाओं को मिला घर बैठे रोजगार, प्रति यूनिफॉर्म मिलेंगे 100 रुपये

मोगा (कमल) :- पहले वर्ष की अपार सफलता के बाद, जिला मोगा में ‘पहिल’ परियोजना के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। इस परियोजना के तहत 145 स्कूलों के विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म तैयार करने का कार्य स्वयं सहायता समूहों को सौंपा गया है।
इस संबंध में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) जगविंदरजीत सिंह गरेवाल, पी.सी.एस ने क्लस्टर लेवल फेडरेशन इंदरगढ़ में ‘पहिल’ परियोजना के तहत बनाए गए केंद्र का दौरा किया और जिला मोगा में इस परियोजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के आदेशानुसार, जिला मोगा में ‘पहिल’ परियोजना 2024 में लागू की गई थी। इसके अंतर्गत, ब्लॉक कोट ईसे खां के गांव इंदरगढ़ में ‘पहिल’ केंद्र स्थापित किया गया और धर्मकोट 1 व धर्मकोट 2 के प्राथमिक एवं पूर्व-प्राथमिक स्कूलों के लगभग 10,000 यूनिफॉर्म का ऑर्डर तैयार किया गया था, जिसे स्कूलों के विद्यार्थियों में वितरित किया गया। इस पहल से लगभग 150 महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ और उन्हें प्रति यूनिफॉर्म 100 रुपये की आमदनी हुई।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस बार पंजाब सरकार ने जिला मोगा को 20,000 स्कूली यूनिफॉर्म का लक्ष्य दिया है। इसके लिए शिक्षा विभाग से 145 स्कूलों का ऑर्डर प्राप्त कर लिया गया है। इस ऑर्डर के तहत, ब्लॉक ईसे खां में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों में से लगभग 35 समूहों की महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिलेगा। स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं जल्द ही इस ऑर्डर को पूरा कर समय पर यूनिफॉर्म की डिलीवरी सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर इस योजना का लाभ उठाएं।

Check Also

पंजाब स्टेट फूड कमिश्नर के सदस्य ने सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और राशन डिपो का निरीक्षण किया

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जालंधर (अरोड़ा) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *