Saturday , 22 February 2025

के.एम.वी. में इंडस्ट्री एकेडमीया मीट-2025 का सफल आयोजन

विभिन्न क्षेत्रों के 40 इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स हुए छात्राओं के रूबरू

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के कौशल केंद्र के द्वारा इंडस्ट्री एकेडमीया मीट-2025 का सफल आयोजन करवाया गया. विद्यार्थियों को रोज़गार के उचित अवसरों की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ मौजूदा समय की ज़रूरतों के अनुसार सक्षम उद्यमी एवं प्रोफेशनल्स बनाने एवं सीखते हुए कमाने की अवधारणा के विकास के उद्देश्य से आयोजित हुई इस मीट में मुख्य अतिथि निका गुप्ता, हेड-ऑपरेशन्स और स्टेट एंगेजमेंट रिटेलर्स एसोसिएशन स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (आरएएससीआई), विकास प्रशार वीआईपीमोशन्स से, सुखदीप सिंह अनहद स्टूडियो से, कमलजीत कैंथ अननोन पिक्सल मीडिया से, इंजीनियर करण अरोड़ा इट्रोनिक्स सॉल्यूशंस से, पलवी टेक कैड कंप्यूटर एजुकेशन से, हरचरणनीत टेक कैड कंप्यूटर एजुकेशन (रिलेशनशिप मैनेजर), शिव टेक कैड कंप्यूटर एजुकेशन (एआई विशेषज्ञ), जसप्रीत कौर ब्लश बाई जसप्रीत (मालिक) से, तुषार बंसल तुषार हेयर एंड ब्यूटी हब (मालिक) से, रमन विनीत, बेबी डाइट एंड डर्मा सेंटर (निदेशक) से, इशिता गोगिया नेल्स बाई इशिता स्टूडियो एंड एकेडमी से, आरश कौर क्वींसलैंड ब्राइडल मेकअप स्टूडियो (मालिक) से, रोहित सामी हेड, एचआर, रामाडा एनकोर, कुलविंदर सिंह रीजनल हेड, साउथॉल ट्रैवल, मनी सहोता हेड, ट्रैवल इंश्योरेंस, बजाज आलियांज, अंकिता राणा, ट्रैवल एजेंट्स कंसल्टेंट, फ्लाई प्रीमियर क्लास, सीए नरेश कुमार नरेश कृष्ण एंड एसोसिएट्स से, लखविंदर कौर मैग्नस ओपस से, डीटी नेहा अरोड़ा डाइट काउंट से, डीटी अक्षिता पीजीआई हॉस्पिटल, जालंधर से, शैली और डीटी रीमा श्रीमान हॉस्पिटल, जालंधर से, अरुण कुमार पैंटालून्स (स्टोर मैनेजर) से, मिस अंजलि पैंटालून्स (मानव संसाधन प्रबंधक) से, दविंदर सिंह कंबोज पंजाब नेशनल बैंक, जालंधर (शाखा प्रबंधक) से, दिग्विजय सिंह इंडसइंड बैंक, जालंधर (शाखा प्रबंधक) से, अजय शर्मा मैक्स फैशन (स्टोर मैनेजर) से, कुणाल सिंह पन्नू शॉपर्स स्टॉप (रिटेल ऑपरेशंस मैनेजर) से और शेफालीवालिया शॉपर्स स्टॉप (यूनिट एचआर हेड) जैसे क्षेत्रों के 40 इंडस्ट्री एक्सपर्टस ने शिरकत की.

आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि कन्या महा विद्यालय समय की मांग के अनुसार छात्राओं को हुनरमंद बनाने के लिए ना केवल नए कोर्सेज़ को डिज़ाइन करने की इच्छा रखता है बल्कि पढ़ाई जा रहे सिलेबस में भी समय की ज़रूरत के अनुसार बदलाव करने में अग्रणी है ताकि शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरियों के लिए संपूर्ण रूप से तैयार हो सके. स्किल डेवलपमेंट की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कन्या महा विद्यालय इस क्षेत्र का पहला कॉलेज है जिसको भारत सरकार के द्वारा दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के साथ सम्मानित किया गया और उस समय से लेकर अब तक कन्या महा विद्यालय लगातार स्किल डेवलपमेंट में उच्च स्तरीय शिक्षा विद्यार्थियों को प्रदान करने के लिए पूर्ण तौर से प्रतिबध है. इसके अलावा उन्होंने इस सेंटर के अंतर्गत विद्यालय को स्किलहब की प्राप्ति भी एक विशेष उपलब्धि बताया.

मौजूदा समय में स्किल एजुकेशन की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कौशल पर आधारित शिक्षा अनिवार्य तौर से शामिल की जानी चाहिए ताकि कुशल पेशावर एवं उद्यमी पैदा कर देश के विकास में अपना योगदान डाला जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कौशल विकास के क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय के कौशल केंद्र के द्वारा किए जा रहे निरंतर गंभीर प्रयासों की भी भरपूर सराहना की. उल्लेखनीय है कि इस प्रोग्राम के दौरान स्किल एजुकेशन प्राप्त कर रही छात्राओं के द्वारा अपने संबंधित इंडस्ट्री एक्सपर्ट से अपने क्षेत्र में रोज़गार के अवसर के संबंध में विस्तार से जानकारी भी हासिल की गई. इसके साथ ही इस मीट के दौरान विभिन्न विभागों की होनाहार छात्राओं को उनकी विलक्षण प्राप्तिओं के लिए सम्मानित भी किया गया. डा. गोपी शर्मा, डायरेक्टर, कौशल केंद्र ने कन्या महा विद्यालय में आए हुए सभी मेहमानों का हार्दिक धन्यवाद किया. मैडम प्रिंसिपल ने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए कौशल केंद्र विभाग के समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयासों की भी भरपूर प्रशंसा की।

Check Also

एपीजे स्कूल में किया गया ‘पीक-ए-बू’ नामक गतिविधि का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के प्रांगण में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *