Saturday , 22 February 2025

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आदर्श नगर में शिव के नाम का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आदर्श नगर द्वारा केंद्र के विजडम हॉल में एक शाम शिव के नाम का आयोजन किया गयाl आयोजन का शुभारम्भ आचार्य परमानंद जी मध्य प्रदेश, स्वामी सज्जनानंद दिव्य ज्योति जागृति संस्थान,डॉ हिमांशु अग्रवाल आईएएस डिप्टी कमिश्नर, राजयोगी भ्राता भारत भूषण जी, इरविन खन्ना मुख्य संपादक उत्तम हिंदू, राजयोगिनी संधीरा दीदी,राजयोगिनी विजय दीदी राजयोगिनी लक्ष्मी दीदी, मेयर वनीत धीर आईएमए प्रधान डॉ एम एस भूटानी, मान भाई, सुरिंदर भाई डॉ आरएल बस्सन द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर किया गया और गणमान्यों द्वारा शिव ध्वजारोहण किया गयाl इस अवसर पर शिव की महिमा करते आचार्य जी ने कहा शिव निराकार सर्व शक्तिवान ज्योति बिंदु स्वरूप है जिसकी शिवलिंग के रूप में सब पूजा करते हैं l

सत्यम शिवम् सुंदरम् भी गाया हुआ है अर्थात् शिव ही सत्य है शिव ही सुंदर है और शिव ही कल्याणकारी हैl वह सर्व आत्माओं का पिता परमपिता परमात्मा हैl उन्होंने कहा शिव त्रिमूर्ति ब्रह्मा द्वारा स्थापना, विष्णु द्वारा पालना और जब धर्म की अति ग्लानि होती है तो शंकर द्वारा विनाश करा नई सृष्टि की रचना करते हैl उन्होंने क़हा इस महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर अक धतूरा आदि की बजाय हम अपने अवगुणों विषयविकारों और कड़े संस्कारों को अर्पण कर पवित्र श्रेष्ठ जीवन की शुरुआत करेंl अंत में संस्था की संचालिका संधीरा दीदी और विजय कीं तरफ़ से सभी गणमान्यों को ईश्वरीय सौग़ात देकर सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर पूर्व विधायक रजिंदर बेरी पूर्व मेयर जगदीश राजा डॉ बलराज गुप्ता डॉ जोगिंदर पाल सुखदेव सिंह आश्रम के और भारी संख्या में दूर दूर से आये भाई बहनों ने भगवान शिव् का गुणगान किया l

Check Also

जिला मोगा में ‘पहिल’ परियोजना के दूसरे चरण की शुरुआत

सरकारी स्कूलों की 20,000 यूनिफॉर्म तैयार करेंगी स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं35 समूहों की 150 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *