Saturday , 22 February 2025

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल लद्धेवाली के प्रांगण में स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम में करवाया गया सुखमणि साहिब का पाठ

जालंधर (अरोड़ा) – गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल लद्धेवाली के अंदर गुरु साहिब की पावन छू प्राप्त करने के लिए स्कूल प्रांगण में श्री सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन किया गया। स्कूल के अध्यापकों और छात्रों ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। स्थानीय शहीद लेफ्टीनेंट गुरविंदर सिंह सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल लद्‌धेवाली में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया किया कार्यक्रम के शुरू में श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। इसके उपरान्त स्कूल के छात्रों द्वारा शब्द गायन किया गया ।

स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गुरु शब्द का गायन करके सारे स्कूल परिसर को वाहेगुरु के सिमरन में रंग दिया। इस दौरान प्रिंसिपल तेजिंदर सिंह ने सभी को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की महत्ता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और गुरु साहिब से बच्चों के शुरू होने वाली परीक्षा के लिए अरदास की।

अरदास के बाद प्रिंसिपल तजिंदर सिंह व स्कूल स्टाफ तथा क्षेत्र के गणमान्य सदस्यों द्वारा छात्रों को शिक्षा, खेल बॉक्सिंग,फुटबाल, जुडो, कराटे, कुश्ती, टेबल टेनिस विजयेता रहे छात्रों को सम्मानित किया गया।

साइंस मॉडल प्रतियोगिता में इस स्कूल का मॉडल पहले स्थान पर तथा राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर आया और आगे राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का मॉडल प्रतियोगिता में शामिल होगा। NMMS परीक्षा में स्कूल के पाँच छात्र छात्रवृद्धि लेने में सफल हुए। स्कूल का परिणाम रात प्रतिशत रहा।

प्रिंसिपल तजिंदर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए छात्रों को इनाम प्राप्त करने पर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने कार्यक्रम में शामिल गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद किया । इस अवसर पर इलाके के कौसलर अमरदीप कीन्नू, तरलोक सिंह सरां (सीनियर नेता) मन्ना सिंह, सेवानिवृत्त पी.सी.एस. अधिकारी इन्द्रराज सिंह बैंस, बलदेव सिंह. परमिंदर सिंह, वंदना सहगल एस. एम .सी प्रधान सतनाम कौर विशेष रूप से शामिल हुए। सभी गणमान्य व्यक्तियो को प्रिंसिपल तथा स्कूल स्टाफ की तरफ से सुंदर पौधे भेंट किये गये। गणमान्य व्यक्तियों ने स्कूल को इलाके का सफल तथा प्रसिद्ध स्कूल बताया तथा स्कूल भी प्रशंसा की। अन्त में गुरु का लंगर अटूट वितरित किया गया। सारा कार्यक्रम यादगारी रहा तथा सभी ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की ।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स ने उत्साह के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

जालंधर (मक्कड़ ) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां तथा इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *