जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने ‘वर्ल्ड रेडियो डे’ के अवसर पर रेडियो मिर्ची का दौरा किया। रेडियो मिर्ची आर जे पर्ल एवं आर जे शुभम ने विद्यार्थियों को रेडियो में काम करने की तकनीक से परिचित करवाते हुए इसकी कार्यप्रणाली को विस्तृत रूप से समझाया। जर्नलिज्म के विद्यार्थियों ने वहां की कार्यशैली को आधार बनाकर रीलज़ एवं व्लाग बनाते हुए अपने होस्ट से विभिन्न विषयों पर चर्चा परिचर्चा भी की। विद्यार्थियों के लिए रेडियो मिर्ची में जाना जहां एक तरफ शिक्षाप्रद था वहां दूसरी तरफ वहां के माहौल में जाकर उन्होंने बहुत कुछ नया सीखा एवं इस क्षेत्र में आजीविका के साधनों से भी परिचय प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा सदा यही प्रयास रहता है कि जिस विषय विशेष को भी विद्यार्थी ने अपनी स्नातक डिग्री के लिए चुना है उसकी जरूरत के अनुसार विद्यार्थियों को हर वह अवसर प्रदान किया जा सके ताकि वह सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी हासिल कर सके। रेडियो मिर्ची ले जाने के लिए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने जर्नलिज्म विभाग की प्राध्यापिका मैडम ऋतु सोहल एवं मैडम किरणदीप के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को दिशा-निर्देश देकर विभिन्न स्थानों पर लेकर जाएं ताकि वह अपने विषय से संबंधित ज्ञान को अर्जित कर सके।
