गणतन्त्र दिवस दिल्ली परेड में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेटों और उनके परिवार का सम्मान

जालंधर (अरोड़ा) :- 2 पंजाब एनसीसी बटालियन द्वारा गणतन्त्र दिवस दिल्ली परेड में भाग लेने वाले दो एनसीसी कैडेटों और उनके परिवार को बटालियन हेर्डक्वार्टर में  पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया। अंडर आफिसर मनीष कुमार लायलपुर खालसा कालेज अपनी माँ के साथ और केडेट ऋषि अपने पिता सेना के आर्ननरी कैप्टन कुलदीप सिंह के साथ सम्मान समारोह में उपस्थित हुये। केडेट ऋषि ज्ञानी करतार सिंह मेमोरियल कालेज टांडा की छात्रा है। लेफ्टिनेन्ट डा. करणवीर सिंह लायलपुर खालसा कालेज ने बताया यह हमारे लिये बहुत हर्ष और गर्व का विषय है कि अंडर आफिसर मनीष कुमार ने पंजाब की सांस्कृतिक कला और उच्च इतिहास को भांगड़ा के रूप में प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य अथितियों  के समक्ष प्रस्तुत किया।

कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी ने बताया कैडेटों ने सात कैम्प लगाए और कई प्रतियोगिताओं की चयन प्रक्रिया को पार कर दिल्ली पहुंचे जो उनके लगातार प्रयास, लग्न, कर्मठता और दृढ़ निश्चय को दर्शाता हैं। दोनों ही कैडेटों ने जालन्धर और पंजाब का नाम ऊंचा किया हैं। राष्ट्र की सबसे पुरानी 2 पंजाब  एनसीसी बटालियन को उन पर गर्व हैं। अंडर आफिसर मनीष कुमार बडिंग गाँव के रहने वाले हैं। उन्होंने पिछले वर्ष भी गणतन्त्र दिवस दिल्ली के चार कैम्प लगाये लेकिन प्रतियोगिताओं में आगे चयन नहीं हुआ। इस वर्ष चयन और दिल्ली परेड मे भाग लेने पर उन्हें बेहद प्रसन्नता और गर्व हैं। मनीष कुमार की माँ जसवंत रानी पुरस्कार लेते हुये खुशी से रो पड़ी। केडेट ऋषि गाँव राजपुर टांडा की रहने वाली है जिन्होंने फ्लैग एरिया प्रतियोगिता दिल्ली में भाग लिया। केडेट ऋषि के पिता ऑनररी कप्तान कुलदीप सिंह ने सम्मान लेते हुये कहा कि हम एनसीसी को कभी भूल नहीं सकते जिन्होंने बटा‌लियन में बुलाकर पुरस्कार से सम्मानित किया। सम्मान समारोह में लेफ्टिनेन्ट डा. करणवीर, सूबेदार मेजर गुलजार सिंह, केडेट और उनके परिवार शामिल रहें।

Check Also

यदि आपके पास कहीं ड्रोन गिरता है तो उसके पास न जाएँ – डीसी जालंधर

जालंधर/अरोड़ा – यदि आपके पास कहीं ड्रोन गिरता है तो उसके पास न जाएँ।उसमें विस्फोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *