सुशील रिंकू ने परिवार समेत मां चिंतपूर्णी के दरबार में लगवाई हाजिरी

जालंधर (अरोड़ा) :- लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज पत्नी सुनीता रिंकू समेत माता चिंतपूर्णी धाम में हाजिरी लगाई और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि वह अकसर यहां आते रहते हैं और यहां आकर उन्हें अत्यंत खुशी व सुकून का अनुभव होता है। उन्होंने माता रानी से जालंधर निवासियों की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना भी की। मां चिंतपूर्णी के दरबार में सच्चे मन से की गई हर प्रार्थना पूर्ण होती है और वह शुरू से ही यहां माता देखने के लिए आते रहे हैं।

Check Also

अमृतसर व तरनतारन के डाकघरों में 04 अगस्त 2025 को होगा आई टी 2.0 एप्पलीकेशन का रोलआउट

02 अगस्त 2025 को अमृतसर व तरनतारन के डाकघरों में नहीं होगा जनतक लेन-देन अमृतसर …